सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरु हो रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम में नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। कमिंस को शामिल किये जाने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। स्पिनर नाथन लियोन की एक बार फिर उपेक्षा हुई है। वह दूसरे टेस्ट के लिए भी शामिल नहीं थे। कमिंस फिट नहीं होने के कारण पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर थे। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी की थी। उनके नहीं खेलने पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी। इस प्रकार वह सीरीज में 2-0 से आगे है। कमिंस इस साल जुलाई में सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद से ही ही खेल से दूर हैं। अब पांच महीने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी एशेज में 2-0 से आगे है और उसका लक्ष्य तीसरे मैच को भी जीतकर सीरीज में अपराजेय बढ़त दर्ज करना रहेगा। तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर गिरजा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025