वाहनों के तेज रफ्तार ने फिर छीनीं दो जिंदगियां.... सोमवार को भी सड़क हादसे ने दो लोगों ने गंवाई थीं जानें बेगमगंज में दो बाइको की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में ,दो की अकाल मौत , एक गंभीर रैफर रायसेन। जिले के बेगमगंज -सुल्तानगंज मार्ग पर लोहा मिल के सामने दो बाइकों की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में दोनों बाइक चालकों की मौके पर मौत , तीसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल । सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने गंभीर घायल को सागर के मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे लोहा मिल्स के सामने दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने से एक बाइक पर सवार द्वारका आदिवासी पिता मूरत सिंह आदिवासी 25 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार करन सिंह पिता बारेलाल 22 वर्ष की भी मौत हो गई ।और इनके साथ पीछे बैठा सोमराज पिता हरिनारायण 40 वर्ष निवासी कीरतपुर गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसे सिविल अस्पताल बेगमगंज में भर्ती कराया गया ।लेकिन उसकी भी स्थिति नाजुक होने के कारण सागर के मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। kishor verma ems 09/12/2025