क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी प्रकल्प नीडम और एलएनआइपीई में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस योग शास्त्र संगम का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को होगा। शोध पत्र 11 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। विवेकानंद केंद्र ग्वालियर विभाग संचालक अजय शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को सुबह ।। बजे उद्घाटन सत्र होगा, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय योग प्रमुख रवि शर्मा का मुख्य वक्तव्य होगा। विशिष्ट अतिथि उत्तरकाशी के प्रमुख स्वामी हरि ब्रह्मइंद्रानंद तीर्थ महाराज का पाथेय रहेंगे। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे।