खेल
10-Dec-2025
...


ब्रिसबेन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने एशेज टेस्ट सीरीज के पहले दोनो ही मैच में खराब प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की है। हीली ने कहा है कि इंग्लैंड टीम पूरी तैयारी के बिना ही एशेज में उतरी है। इसी कारण वह असफल हुईै है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड की कमजोर तैयारी, फिटनेस और रणनीति पर सवाल उठते हैं। उसके लचर खेल से एशेज का रोमांच कम हुआ है। ऐसा ही चला तो इस सीरीज का महत्व कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम अपनी कमजोरियों के चलते ही ऑस्ट्रेलियाई हालातों में संघर्ष करती दिखी है। पर्थ और ब्रिस्बेन दोनों में ही उसके बल्लेबाज और गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाये। अब उसके लिए सीरीज बचाना भी संभव नजर नहीं आता। हीली के अनुसार गलत फैसले और पर्याप्त अभ्यास नहीं होने से टीम को नुकसान हुआ है। पर्थ टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड टीम ने सोचा था थी कि ब्रिस्बेन में वह वापसी करेगी पर ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने केवल 65 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए दूसरा टेस्ट भी जीत लिया और सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। हीली ने इंग्लैंड की रणनीति और फिटनेस को खराब बताया है। उन्होंने कहा, “यह अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। हमें लगा था कि ऑस्ट्रेलिया में इस बार जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी पर इंग्लैंड की टीम उसमें विफल रही।” हीली का कहना था कि इंग्लैंड ने टूर की योजना गलत बनाई और खिलाड़ियों को पर्याप्त तैयारी का अवसर नहीं मिला। हीली ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फिटनेस और ट्रेनिंग को लेकर गंभीर चिंताएं जताईं। उन्होंने कहा कि टीम न तो फिट नजर आ रही है, न गेंदबाजी के लिए तैयार, और न ही बल्लेबाजी में बड़ी पारियां खेलने का आत्मविश्वास दिखाती है। उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी हाल के दिनों में बड़े रन नहीं बना पाए। तैयारी की कमी से जूझते खिलाड़ी दिख रहे हैं।”हीली के बयान से इंग्लैंड की कमियां सामने आ गयी हैं। अब देखना है कि उनको गलत साबित करने के लिए इंग्लैंड की टीम क्या रुख अपनाती है। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि टीम ने दूसरे टेस्ट से पहले काफी अधिक अभ्यास किया था जिससे खिलाड़ियों की ऊर्जा और प्रदर्शन प्रभावित हुआ। गिरजा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025