10-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। जानी-मानी म्यूजिशियन पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आधिकारिक रूप से शादी कैंसिल करने की घोषणा अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की।दोनों की शादी रद्द होने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इसके तुरंत बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफ्रेंड कर दिया और अपनी प्रोफाइल से वह सारी तस्वीरें और वीडियो हटाने शुरू कर दिए, जिनमें वे साथ दिखाई देते थे। यह कदम फैंस को रास नहीं आया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। फैंस ने पोस्ट डिलीट करने पर नाराजगी जताते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने एक पुरानी फोटो टैग करते हुए चुटकी ली—“भाई यह वाली फोटो डिलीट करना भूल गए क्या?” जबकि दूसरे ने लिखा“भाई तू यह अकाउंट ही डिलीट कर दे।” कई लोगों ने पलाश पर आरोप लगाया कि रिश्ते टूटने के बाद तस्वीरें हटाना बचकानी हरकत है। यह शादी साल 2025 की सबसे चर्चित और भव्य शादियों में गिनी जा रही थी। प्री-वेडिंग इवेंट्स और तैयारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं। मेन इवेंट 24 नवंबर 2025 को होना था, लेकिन ठीक कुछ घंटे पहले शादी को पोस्टपोन करने की घोषणा कर दी गई। उस समय वजह स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने को बताया गया था। बाद में जब वे डिस्चार्ज होकर घर लौट आए, तब भी शादी की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं आया। अंततः दोनों ने एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की कि विवाह स्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल की ट्रोलिंग लगातार बढ़ती गई, खासतौर पर तब जब उन्होंने स्मृति के साथ प्रपोजल वीडियो और रोमांटिक तस्वीरें अपने अकाउंट से हटाईं। एक यूजर ने तंज कसा—“अपने भाई से भी तस्वीरें हटाने को बोलो, वो उस लायक नहीं कि हमारी टीम इंडिया की वाइस कैप्टन उसे दिखावे के लिए बनाए गए टैटू हटाने को कहे।” एक अन्य ने लिखा—“भाई, अकाउंट ही डिलीट कर दे।” सुदामा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025