10-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। छोटे परदे का लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस 19’ के परिणाम सामने आने के बाद शो के विनर गौरव खन्ना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘बिग बॉस 19’में 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और ट्रॉफी अपने नाम कर गौरव ने फिनाले में फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। जीत के बाद गौरव की खुशी और भावनाएं उनके हर बयान में झलक रही हैं। इसी बीच टीवी शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का एक बयान भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने फिनाले से पहले गौरव को अपना फेवरेट बताया था। उनसे पूछा गया था कि वह ‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट में से किसे सपोर्ट कर रही हैं। इस पर रुपाली ने कहा था कि वह शो को नियमित रूप से नहीं देखतीं, लेकिन रील्स और क्लिप्स के माध्यम से जितना भी देखा है, उससे उन्हें विश्वास है कि गौरव खन्ना ही शो जीतेंगे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था “ट्रॉफी तो कपाड़िया जी ही लेकर जाएंगे।” अब फिनाले के बाद जब गौरव से इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने विनम्रता और मुस्कान के साथ जवाब देते हुए कहा “इस बार ट्रॉफी खन्ना जी लाए हैं। अनुपमा चाहती थीं कि ट्रॉफी कपाड़िया जी लेकर जाएं तो कपाड़िया जी भी लेकर जाते, लेकिन यहाँ आकांक्षा के खन्ना जी आए थे, तो वो ट्रॉफी लेकर गए। मुझे सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उनका प्यार ऐसे ही बना रहे और वो हमेशा अच्छा काम करती रहें।” गौरव के इस जवाब ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उनकी सरलता और विनम्रता एक बार फिर उनके प्रशंसकों तक पहुंच गई। फिनाले के दौरान गौरव की जीत का जश्न देखने लायक था।‘बिग बॉस 19’ का आखिरकार वह फाइनल क्षण आया, जब दर्शकों की उम्मीदों के मुताबिक गौरव खन्ना ने ट्रॉफी उठाई और घर में बिताए अपने संघर्ष और भावनात्मक सफर को सार्थक कर दिखाया। उनकी पत्नी आकांक्षा खन्ना और करीबी मित्र मृदुल तिवारी भावुक होकर रो पड़े, जबकि स्टेज पर मौजूद उनके अन्य साथियों ने उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी। गौरव की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी गर्व से भर दिया है। सुदामा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025