नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी पर टाटा मोटर्स ने इस महीने 1.50 लाख का भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट है, जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रुपए 7.99 लाख से घटकर रुपए 6.49 लाख रह गई है। यह लाभ टियागो ईवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगा, जिससे बजट ग्राहक आसानी से ईवी सेगमेंट में कदम रख सकेंगे। टियागो ईवी फास्ट चार्जर से सिर्फ 58 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने पर लगभग 275 किलोमीटर की रियल-वर्ल्ड रेंज देती है। यह एक्सई, एक्सटी, एक्सझेड प्लस और एक्सझेड प्लस लक्स वेरिएंट्स में उपलब्ध है और पांच रंग विकल्प मिलते हैं। हाल ही में कार में नया 2डी टाटा लोगो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे अपडेट जोड़े गए हैं। 15ए सॉकेट से चार्ज होने की सुविधा इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए और आसान बनाती है। यह कार 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ सकती है। फीचर्स में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएमएस और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए टाटा मोटर्स मोटर और बैटरी पर 8 साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी देती है। सुदामा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025