10-Dec-2025
...


सेंसेक्स 275, निफ्टी 81अंक गिरा मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी बिकवाली हावी रहने से आई है। यह लगातार तीसरा दिन रहा जब घरेलू बाजार में गिरावट रही। आज दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 275.01 अंकों करीब 0.32 फीसदी टूटकर 84,391.27 जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.65 अंक फिसलकर 25,758 पर बंद हुआ। आज सुबह बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही पर समय के साथ ही इसमें गिरावट आने लगी। जानकारों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणामों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से भी बाजार गिरा है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी तक गिरा। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में भी 0.42 फीसदी तक की गिरावट रही। आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, सनफार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयर लाभ में रही। वहीं भारती एयरटेल, इन्फोसिस के शेयरों में बिकवाली रही। जापान में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहा,। अब सबकी नजर आने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है, जहां माना जा रहा है कि 0.25 फीसदी की ब्याज दर में कटौती की जाएगी। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपए की कमजोरी और अमेरिका वभारत व्यापार को लेकर संशय ये भी बाजार धारणा कमजोर हुई है । इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। सुबह सेंसेक्स 84,607 अंक पर सपाट खुला। सुबह ये 136.27 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 84,802.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह का निफ्टी 25,864 अंक पर सपाट खुला। सुबह यह 20.80 अंक बढ़कर 25,860.45 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार स्थिर रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा और अक्टूबर में बने अपने ऑल टाइम हाई के करीब बना रहा। वहीं डॉव जोन्स औसत 179 अंक करीब 0.4 फीसदी नीचे आया। वहीं नैस्डैक कंपोज़िट 0.1 फीसदी बढ़ा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई ऊंची शुरुआत करने के बाद 0.5 फीसदी फिसला। दक्षिण कोरिया का बाजार 0.4 फीसदी नीचे आया। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत शेयरों के ब्रोडर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की हल्की गिरावट रही। वहीं गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। ईएमएस 10 दिसंबर 2025