खेल
11-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व चयनकर्ता सलील अंकोला ने कहा है कि शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आने वाले समय में तीनों प्रारुपों के कप्तान के तौर पर देखता है। इसी कारण उन्हें टी20 में उप्तान बनाया गया है। अंकोला के अनुसार शुभमन को अचानक ही टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी नहीं दी गयी थी। बीसीसीसी ने इसकी योजना पहले ही बना ली थी। साथ ही कहा कि जब एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान घोषित किया गया था तभी ये तय हो गया था कि बीसीसीआई उनको तीनों प्रारुपों की कमान देना चाहता है। वहीं जब विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तान बने तो वह 30 की उम्र को पार कर चुके थे। सभी को पता था कि रोहित ज्यादा समय तक कप्तान नहीं रहेंगे। इस बीच शुभमन के तौर पर क बड़ा विकल्प बीसीसीआई को मिला, जिन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में ही शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया था। इसी को देखते हुए चयनसमिति ने रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में शुभमन को रखा। शुभमन ने वैसे भी साल 2023 में काफी रन बनाये थे। अंकोला ने कहा, हमने हमेशा सोचा था कि शुभमन कप्तान बनेंगे। हमने 2023 में ही उन्हें इस भूमिका के लिए सोचा था, हमें विश्वास था कि वह कमान संभाल लेंगे। चयनकर्ता केवल कोच और कप्तान से ही नहीं, बल्कि दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से भी सुझाव लेते हैं। उन्हें भी लगा कि वह सही व्यक्ति हैं। ऐसे में जैसे ही रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो शुभमन को तत्काल ही और कप्तान घोषित कर दिया गया। अगली एकदिवसीय सीरीज आई तो उसमें भी कप्तान शुभमन ही थे। इसके पीछे का कारण ये था कि बोर्ड को 2027 एकदिवीसय कप के लिए कप्तान चुनना था, क्योंकि रोहित केवल एकदिवसीय प्रारुप में सक्रिय थे, लेकिन उनकी उम्र 38 के पार हो चुकी थी। वहीं शुभमन ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए 756 रन बनाकर उन्होंने दिखा दिया कि कप्तानी से उनपर दबाव नहीं आता। गिरजा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025