मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व ऑलराउंडर विजय शंकर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की मिनी-नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। इसका कारण ये है कि विजयशंकर पिछले पांच साल से टीम में नहीं थी। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नियम के अनुसार अगर किसी भारतीय खिलाड़ी ने पिछले पांच साल में किसी भी प्रारुप में एक भी मैच नहीं खेला है, तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी ही माना जाएगा और वह नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर उतरेगा। इसी नियम के कारण विजय शंकर नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे। विजय शंकर ने भारतीय टीम की 12 एकदिवसीय और 9 टी20 खेले हैं। इस क्रिकेटर ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच पांच साल पहले 27 जून 2019 को खेला था। ऐसे में बीसीसीआई का अनकैप्ड वाला नियम विजय शंकर पर लागू होता है। विजय शंकर पिछले सत्र में सीएसके में शामिल थे। चेन्नई ने उन्हें पिछले साल मेगा नीलामी में 1।2 करोड़ रुपये में शामिल किया था। विजय का प्रदर्शन साधारण रहा था। पांच पारियों में वह केवल 118 रन बना पाए। सीएसके मिनी नीलामी में नई टीम बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसी वजह से सीएसके ने विजय को रिटेन नहीं किया। अब देखना होगा कि नीलामी में उन्हें कौन सी टीम खरीदती है। इसी नियम के तहत पिछले सत्र में सीएसके ने महेन्द्र सिंह धोनी को भी रिटेन किया था। साल 2014 से आईपीएल में विजय शंकर ने अब तक 78 मैचों में 7 अर्धशतकों की सहायता से 1,233 रन बनाये हैं। उनका सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 69 रहा है। गिरजा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025