व्यापार
11-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एक्सयूवी 700 के फेसलिफ्ट संस्करण एक्सयूवी7एक्सओ का पहला टीजर जारी कर दिया है। टीजर में दिख रहा है कि नया मॉडल पहले से अधिक प्रीमियम डिजाइन, उन्नत टेक्नोलॉजी और शानदार इंटीरियर अपग्रेड के साथ आएगा। इससे पहले सामने आई स्पाई तस्वीरों ने इसके इंटीरियर डिजाइन की स्पष्ट झलक दिखाई थी। इसमें नया अपग्रेडेड डैशबोर्ड सेटअप दिया जाएगा, जिसमें सॉफ्ट-टच ब्राउन लेदरेट और क्रोम फिनिश के साथ नए सेंटर एसी वेंट शामिल हैं। साथ ही ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, हार्मन कार्डन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और एक्सईवी9ई जैसा ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। इसमें तीन 12।3-इंच की डिस्प्ले होंगी, जो इसे टेक्नोलॉजी की दृष्टि से और भी उन्नत बनाती हैं। बाहरी डिजाइन में नया फ्रंट ग्रिल, ट्विन-बैरेल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, अपडेटेड डीआरएलएस, नई टेल-लाइट सिग्नेचर और मल्टीपल फॉग लैंप्स के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। सुरक्षा फीचर्स में लेवल-2 एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स उपलब्ध रहेंगे। एसयूवी में वही इंजन विकल्प रहेंगे 2।0एल टर्बो पेट्रोल और 2।2एल टर्बो डीजल। महिंद्रा के लिए यह फेसलिफ्ट बढ़ते मुकाबले के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।कंपनी 5 जनवरी 2026 को इस मॉडल का आधिकारिक डेब्यू करेगी। सुदामा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025