राष्ट्रीय
11-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के शीर्ष अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 2026 के बाद भी एआई के लिए अत्याधुनिक डेटा सेंटर्स तैयार करने और एआई इंजीनियरों की भर्ती पर कंपनी निवेश जारी रखेगी। कंपनी ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े निवेश की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट पुनीत चंदोक के अनुसार, इस वर्ष और अगले वर्ष के दौरान कंपनी लगभग 3 अरब डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश भारत में करेगी। इसी योजना का हिस्सा हैदराबाद में बन रहा विशाल डेटा सेंटर है, जिसका संचालन जून 2026 तक शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि यह उस क्षेत्र के सबसे बड़े डेटा सेंटर्स में से एक होगा। फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट के मुंबई, पुणे और चेन्नई में पहले से ही डेटा सेंटर्स मौजूद हैं, और रिलायंस जियो के साथ मिलकर महाराष्ट्र और गुजरात में दो जियो-एज्योर रीजन भी बनाए जा रहे हैं। चंदोक ने कहा कि भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए निवेश रुकने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी का निवेश लगातार और दीर्घकालिक है तथा आने वाले सप्ताह में इस विस्तार को लेकर और विस्तृत योजनाएं साझा की जाएंगी। उन्होंने खुलासा किया कि माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल सीईओ सत्या नडेला 10 से 12 दिसंबर के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और इस दौरान एआई इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं संभव हैं। देश में एआई डेटा सेंटर की प्रतिस्पर्धा लगातार तेजी पकड़ रही है। हाल ही में 14 अक्टूबर को गूगल ने अदानी ग्रुप और एयरटेल के साथ मिलकर विशाखापट्टनम में 1 गीगावॉट क्षमता वाला एआई डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर (लगभग 1।25 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी। हालांकि इस विषय पर चंदोक ने प्रतिस्पर्धी कंपनियों पर टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में नौकरी के अवसर कम नहीं करेगा। कंपनी वर्तमान में 22,000 एआई इंजीनियर्स के साथ काम कर रही है और आगे भी व्यापक भर्ती जारी रखने की तैयारी में है। कंपनी का कहना है कि एआई इंसानों की नौकरियां खत्म नहीं करेगा, बल्कि दोहराव वाले काम मशीनें संभालेंगी और लोगों के लिए नई मूल्य आधारित नौकरियां तैयार होंगी। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की साइट पर 420 पद खाली हैं जिनमें से करीब 92 प्रतिशत पदों पर एआई की समझ आवश्यक है। माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों को हर महीने एक पूरा दिन एआई सीखने के लिए समर्पित प्रशिक्षण भी देता है। वित्त वर्ष 2025 में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का कारोबार 28,755 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी ने 1,245 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। माइक्रोसॉफ्ट ओपनएआई के साथ अपनी लंबी साझेदारी को जारी रखते हुए एज्योर और कोपायलट सेवाओं के माध्यम से भारत में एआई आधारित समाधान उपलब्ध करा रहा है। सुदामा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025