इंदौर (ईएमएस)। इंदौर यातायात पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, सूबेदार अशोक कुमार भार्गव और टीम ने नो-एंट्री पॉइंट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बुलेट (फर्जी नंबर MP09 QL 3691) को रोका। वाहन के चेसिस नंबर की जाँच करने पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल थाना विजयनगर में वर्ष 2020 से चोरी होने के संबंध में दर्ज (FIR 0067/2020) थी। यातायात पुलिस ने वाहन और संदिग्ध व्यक्ति को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआं के सुपुर्द कर दिया है। यातायात पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।