11-Dec-2025
...


- 2 लाख आबादी परेशान - ओवरब्रिज बनाने बारिश में तोड़े मकान - परंतु अब 6 माह बाद भी काम नहीं हुआ शुरू कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम अंतर्गत कुसमुंडा के इमलीछापर चौक के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम लगभग ढाई साल से अटका हुआ है। काम में बाधा बन रहे 11 मकानों को तोड़ने के लगभग छह माह बाद भी अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। प्रशासन ने बरसात के दौरान मकानों को खाली करवाकर ढहाया था, ताकि निर्माण कार्य शीघ्रता से शुरू हो। अब हाल यह है कि जमीन खाली होने के बाद भी राइट्स का कोई अधिकारी वहां काम शुरू कराने नहीं पहुंच रहा है। राइट्स की सुस्ती व प्रशासन की अनदेखी के कारण इमलीछापर चौक से आवाजाही करने वाले कुसमुंडा के अलावा गेवरा-दीपका, भिलाई बाजार, हरदीबाजार, बांकीमोंगरा सहित आसपास के 25 ग्राम के लगभग 2 लाख की आबादी परेशान है। इमलीछापर फाटक के थोड़े-थोड़े देर के अंतराल में बंद होने से राहगीरों को फंसना पड़ रहा है। कई अतिरिक्त दूरी तय कर ग्राम कुचैना से रेलवे अंडरब्रिज के रास्ते थाना चौक की ओर आवाजाही करते हैं। ओवरब्रिज का काम अगली बारिश से पहले पूरा नहीं होने पर ज्यादा समस्या हो सकती है। * हर 10 मिनट में फाटक बंद होने से लोगो को हो रही परेशानी इमलीछापर चौक के पास रेलवे फाटक पार करके ही कुसमुंडा थाना, कुसमुंडा खदान सहित अन्य क्षेत्रों की ओर आवाजाही होती है। कुसमुंडा खदान से कोरबा शहर सहित चांपा, रायगढ़ व अन्य दिशा की ओर आवाजाही करने वाले 1 हजार मालवाहक भी फाटक से गुजरते हैं। फाटक के करीब गेवरा रोड स्टेशन है। स्टेशन से गेवरा-दीपका कोयला खदानों तक कोयला लदान के लिए रेल लाइन गुजरी है। इस पर 24 घंटे मालगाड़ी चलती है। इससे औसतन हर 10 मिनट में फाटक बंद होता रहता है। * काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी कुसमुंडा क्षेत्र के पूर्व पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह के मुताबिक 6 माह पहले 21-22 जून को प्रशासन ने इमलीछापर चौक के पास बरसात के बीच बिना मोहलत दिए मकान तोड़कर लोगों को बेघर कर दिया।लेकिन ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हुआ। कुसमुंडा के साथ ही आसपास क्षेत्र की जनता इस कारण परेशान है। बारिश में परेशानी और बढ़ जाएगी। संबंधित एजेंसी इस महीने काम शुरू नहीं करती है, तो क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन किया जाएगा। पार्षद गीता गवेल ने कहा कि कई साल से निर्माण अटके होने से लोग परेशान हैं। प्रशासन को गंभीरता के साथ रुका काम तेजी से कराना चाहिए। * एसईसीएल के सीएसआर मद से कराए जाएंगे काम कोरबा-पश्चिम के इमलीछापर चौक होकर कुचैना मोड़ तक फोरलेन बनाने का काम पीडब्ल्यूडी करेगी। इसके लिए एसईसीएल के सीएसआर मद से फंड जारी किया गया है। वहीं कुसमुंडा के शिव मंदिर चौक की ओर से इमलीछापर रेलवे लाइन के ऊपर से थाना चौक तक ओवरब्रिज का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगी। इसके लिए एसईसीएल के सीएसआर एसईसीएल के ही सहयोग से निर्माण एजेंसी राइट्स की ओर से कराया जा रहा है। इमलीछापर चौक के दोनों ओर ओवरब्रिज का आधा-अधूरा काम हुआ है। इसके आगे इमलीछापर रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से में निर्माण कार्य होना है। इमलीछापर के 11 मकान जहां थे, वहां पिलर बनेंगे। मकान तोड़ कब्जा हटाने के बाद जमीन खाली हो चुकी है। इसके बाद भी पिलर या दूसरा स्ट्रक्चर का काम शुरू नहीं हुआ है। एसईसीएल के पीआरओ डॉ. सनीष चंद्र से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।