कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर के प्रमुख कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे। दूसरी ओर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। उक्त घटित घटना कोरबा नगर के निकट ही स्थित मृतक के फार्म हाउस की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति बिलासपुर के रहने वाले जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है परिजनों ने हत्या के आशंका की है।