नई दिल्ली,(ईएमएस)। इटली के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार शाम उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। तजानी ने इस बैठक को बेहद पॉजिटिव और उपयोगी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से 2026 में इटली आने का निमंत्रण भी दिया। तजानी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस आमंत्रण पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, हालांकि यात्रा की तारीख अभी तय नहीं की गई है। तजानी ने कहा कि भारत और इटली के रिश्ते एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच सहयोग और तेजी से बढ़ेगा। उनके अनुसार भारत और इटली एक-दूसरे के लिए महत्वपूर्ण साझेदार हैं और भविष्य में द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। जब तजानी से पूछा गया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भारत कब आएंगी, तो उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है और इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और तजानी की मुलाकात के दौरान इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, सांस्कृतिक सहयोग, व्यापार, तकनीक और कूटनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा हुई। तजानी ने विशेष रूप से कहा कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच संवाद को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनके अनुसार वैश्विक स्तर पर भारत का बढ़ता प्रभाव शांति प्रयासों को गति देने में मदद कर सकता है। वीरेंद्र/ईएमएस/11दिसंबर2025