- निवेश 21 फीयदी बढ़ा, एयूएम 80.8 लाख करोड़ के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश 29,911 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो अक्टूबर के 24,690 करोड़ रुपये की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। यह तीन महीने की गिरावट के बाद निवेशकों के सकारात्मक दृष्टिकोण का संकेत देता है। इक्विटी प्रवाह में सुधार के चलते उद्योग की कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) भी बढ़ीं। अक्टूबर में 79.87 लाख करोड़ रुपये होने के बाद, नवंबर में एयूएम बढ़कर 80.80 लाख करोड़ रुपये हो गई। नियमित निवेश योजनाओं (एसआईपी) में नवंबर में मामूली कमी देखी गई। अक्टूबर में 29,631 करोड़ रुपये जमा हुए थे, जबकि नवंबर में यह घटकर 29,445 करोड़ रुपये रह गए। फ्लेक्सी-कैप फंड में सबसे अधिक 8,135 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, हालांकि यह अक्टूबर के 8,929 करोड़ रुपये से 9 फीसदी कम है। डेट म्यूचुअल फंड में 25,692 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई, जबकि अक्टूबर में इसमें भारी निवेश हुआ था। गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटकर 3,742 करोड़ रुपये रह गया, जो अक्टूबर के 7,743 करोड़ रुपये से कम है। सतीश मोरे/11दिसंबर ---