राष्ट्रीय
11-Dec-2025
...


भुवनेश्वर(ईएमएस)। इंडिगो एयरलाइन के लगातार जारी परिचालन संकट का असर बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी गंभीर रूप से दिख रहा है। पिछले एक सप्ताह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं और गुरुवार सुबह तक भुवनेश्वर से निर्धारित आठ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। वर्ष के अंत में टिकटों के महंगे होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को भुवनेश्वर–कोलकाता, भुवनेश्वर–देहरादून, भुवनेश्वर–चेन्नई, भुवनेश्वर–गोवा, भुवनेश्वर–मुंबई, भुवनेश्वर–बेंगलुरु, भुवनेश्वर–हैदराबाद और भुवनेश्वर–नई दिल्ली रूट की सभी उड़ानें दिनभर के लिए रद्द कर दी गईं। यात्रियों को जानकारी देने और सहायता पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट ने 24 घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यात्री अपनी उड़ान, दोबारा बुकिंग और अन्य प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8280749239 पर संपर्क कर सकते हैं। एयरपोर्ट निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि जब तक उड़ान सेवाएं सामान्य नहीं हो जातीं, नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि एयरलाइन के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके और परिचालित उड़ानों में देरी को कम किया जा सके। उधर, उड़ान रद्द होने का यह दौर ऐसे समय में आया है जब साल के अंत में भुवनेश्वर से प्रमुख घरेलू शहरों के लिए किराए काफी बढ़े हुए हैं। 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए टिकट दरों में असामान्य वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे एयरलाइन संकट के बीच यात्रियों की जेब पर और भारी बोझ पड़ रहा है। सप्ताह की शुरुआत इंडिगो की उड़ानों में अचानक रद्दीकरण और एयरलाइन काउंटर में सामान प्रबंधन की गड़बड़ियों की शिकायतों के साथ हुई थी। कई यात्रियों ने लंबा इंतजार, अंतिम समय में अचानक उड़ान रद्द होने और पिछली यात्रा के सामान का पता लगाने में कठिनाई जैसी समस्याएँ बताईं। भुवनेश्वर–हैदराबाद–भुवनेश्वर रूट से यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि वापसी के बाद उन्हें अपना सामान नहीं मिला और कई बार काउंटर जाना पड़ा।बीपीआईए प्रशासन ने बताया कि वे लगातार इंडिगो के संपर्क में हैं, कतारों को व्यवस्थित कर रहे हैं और उन यात्रियों की सहायता कर रहे हैं जिनके कनेक्शन मिस हुए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें। प्रस्थान और आगमन क्षेत्रों में अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है ताकि जानकारी निर्बाध रूप से उपलब्ध कराई जा सके। नवीनतम रद्दीकरण पर इंडिगो की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/11दिसंबर2025