पेट्रोलियम मंत्री पुरी जेब में हाथ डाल दे रहे थे जबाव, बिरला ने ठोका नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र में नौवें दिन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को शिकायत कर कहा, कि टीएमसी सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर बिरला ने कहा कि एक्शन लिया जाएगा। वहीं सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पेंट की जेब हाथ डाले हुए ही जबाव दे रहे थे। इस पर स्पीकर बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि माननीय सांसद जेब से हाथ निकालकर जबाव दें। इस पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने तत्काल हाथ बाहर निकाले। गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में तब हंगामा मच गया, जब उन्होंने एक टीएमसी सांसद पर पिछले कई दिनों से सदन के अंदर ही ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। जिस पर अध्यक्ष बिरला ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न पूछते हुए भाजपा सांसद ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को शिकायत कर कहा कि टीएमसी सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि एक्शन होगा। इसके बाद कई भाजपा सदस्यों ने विपक्षी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोकसभा में हंगामे के बीच बिरला ने सदस्य से सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर लिखित शिकायत दर्ज हुई, तब मैं जरुर कार्रवाई करुंग। कुछ साल पहले देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया था। लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है, लेकिन संसद में तृणमूल कांग्रेस सांसद ई-सिगरेट पी रहे हैं। संसद की कार्यवाही के दौरान ऐसी गतिविधियां न केवल नियमों के खिलाफ हैं, बल्कि सदन की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि सदन वह जगह है, जहां देश के करोड़ों लोग उम्मीद के साथ देखते हैं, इसलिए यहां ऐसा कोई भी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। आशीष दुबे / 11 दिसंबर 2025