राष्ट्रीय
11-Dec-2025


गुरुग्राम (ईएमएस)। गुड़गांव के सिविल हॉस्पिटल में अपहरण के एक आरोपी ने पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की। आरोपी आशीष उर्फ गोलू को पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर आई थी। तभी आरोपी वह पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर भागा और अस्पताल की दीवार फांद दी। भागते हुए वह सेक्टर-10 की क्राइम ब्रांच के दफ्तर में जा छिपा। वह एक इंस्पेक्टर की गाड़ी के पीछे छिपा हुआ था, जहां पुलिस ने आरोपी को फिर पकड़ लिया। पालम विहार क्राइम ब्रांच और राजेंद्रा पार्क पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती करके एक युवक को अगवा करने के मामले का खुलासा किया था। पुलिस ने अजय, दीपेश उर्फ दीपू, आशीष उर्फ गोलू और अनिल को गिरफ्तार किया था और वे दो दिन के रिमांड पर थे। पुलिस ने आरोपी आशीष उर्फ गोलू के खिलाफ हिरासत से भागने की कोशिश करने के आरोप में सेक्टर-10 थाने में एक और केस दर्ज कर लिया है। आशीष दुबे / 11 दिसंबर 2025