राष्ट्रीय
11-Dec-2025


लड़कियों के शौकिनों को फंसाता था गिरोह, शिकार बने फौजी, कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर सिरसा,(ईएमएस)। हरियाणा के सिरसा में हनीट्रैप के बाद रेप मामले में फंसाने वाले गिरोह की सरगना कंचन ने रिमांड के दौरान 6 मामले कबूल किए हैं। इनमें से तीन मामलों में तो गिरोह ने रेप या छेड़छाड़ की एफआईआर भी दर्ज कराई, जबकि बाकी तीन अन्य मामलों में पीड़ितों ने समाज में बदनामी के डर से पैसे ले-देकर समझौता किया। पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि कंचन ने साल 2018 में लोगों को फंसाने का काम शुरू किया। खासकर ऐसे लोगों पर जाल फेंका, जो सोशल मीडिया पर लड़कियां तलाशते हैं या इंटरेस्ट दिखाते थे। गिरोह के शिकार लोगों में हिसार का फौजी भी है। इसके अलावा मंडी कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर भी इनके जाल में फंसे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी का कहना है कि इस मामले में गिरोह की सरगना कंचन के अलावा सिमरन को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में 8-10 लोग जुड़े हैं। इसके अलावा इनका साथ देने वाले दो पुलिस कर्मियों जगदीश व विजय की गिरफ्तारी भी की गई है। दोनों को सस्पेंड किया जा चुका है। सिराज/ईएमएस 11दिसंबर25 --------------------------------