बालाघाट (ईएमएस). सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में साइंस सर्किल के सहयोग से 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया 250 दिवसीय एक्जाम प्रिपेयर अभियान का समापन कर दिया गया है। इस अभियान में कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिदिन तीन प्रश्न हल किए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 4500 प्रश्नों की संगठित तैयारी पूरी की गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले ने बताया कि प्रत्येक दिन विषय शिक्षकों द्वारा रंगीन पोस्टरों के माध्यम से तीन प्रश्न, दो वस्तुनिष्ठ और एक वर्णनात्मक जारी किए जाते थे। अभियान का उद्देश्य छात्रों पर अचानक पढ़ाई का बोझ न बढऩे देना और उन्हें प्रतिदिन की सतत तैयारी के माध्यम से बोर्ड, स्थानीय एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाना था। डीईओ अश्विनी कुमार उपाध्याय के निर्देश पर यह अभियान जिले के अन्य स्कूलों में भी लागू किया गया। जो विद्यार्थी सत्र की शुरुआत में कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए 9 जुलाई को एक्जाम प्री-2 का शुभारंभ किया गया। इसके तहत सांदीपनि विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। एक्जाम प्री को लोक शिक्षण संचालनालय, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रेरक प्रयास के रूप में चयनित किया गया है। अभियान के समापन के बाद अब सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही साइंस सर्किल द्वारा आयोजित आंकलन परीक्षा में उनकी तैयारी का परीक्षण किया जाएगा। इसी क्रम में हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए सांदीपनि विद्यालय में आज से आईआईटी, जेईई और एनईईटी की विशेष क्लासेस भी शुरू की गई हैं। इन क्लासों का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले करेंगे और भौतिकी विषय की तैयारी स्वयं कराएंगे। वहीं उपप्राचार्य साजिद मोहिस रसायन विज्ञान तथा विद्यालय के अन्य विषय शिक्षक शेष विषयों की तैयारी कराएंगे। भानेश साकुरे / 11 दिसंबर 2025