कलेक्टर ने की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना ने 11 दिसंबर को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रगतिरत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभागीय कार्य योजनाओं में प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए गर्भवती माताओं के एएनसी पंजीयन को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर मीना ने गर्भवती माताओं के एएनसी पंजीयन को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि जिन-जिन तहसीलों में एएनसी के पंजीयन 60 प्रतिशत से कम पाए जाएंगे उन तहसीलों के सम्बंधित बीपीएम व बीएमओ पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सीवीयर एनीमिया के केस को गंभीरता से लेते हुए सभी बीएमओ, बीपीएम व सीएचओ को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। पोषण पूनर्वास केंद्र (एनआरसी) की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बैहर, बालाघाट, बिरसा के केंद्रों में बैड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। महिला व बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी सीडीपीओ को बच्चों के आभा कार्ड को शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बच्चों कों स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। विभागीय अधिकारियों कों निर्देशित किया गया कि जहां-जहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुले है वहां आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाए तथा उसकी नियमित जांच करवाए। भानेश साकुरे / 11 दिसंबर 2025