बालाघाट (ईएमएस). महिला एवं बाल विकास विभाग जबलपुर संभाग की संभागीय संचालक ऊषा सिंह सोलंकी ने 10 दिसंबर को बालाघाट पहुंचकर वन स्टॉप सेंटर और सावित्रीबाई ज्योति बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली, माहवार प्रकरणों की समीक्षा, नवाचारों तथा पीडि़त महिलाओं को दी जा रही सेवाओं का विस्तृत अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने घरेलू हिंसा से पीडि़त आश्रय ग्रह में रह रही महिला से संवाद कर आवश्यक परामर्श भी दिया। संभागीय संचालक सोलंकी ने इस दौरान 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की और अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। सावित्रीबाई ज्योति बालिका गृह का निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक बालिका की केस फाइलें देखीं और बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, देखभाल एवं पुनर्वास से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही बालिकाओं को 100 प्रतिशत शिक्षा से जोडऩे, कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू करने और उन्हें कानूनी रूप से सुरक्षित, स्वतंत्र स्थिति (लीगल फ्री) दिलाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मांगोदिया, सहायक संचालक प्रशांत दीप सिंह ठाकुर, परियोजना अधिकारी ग्रामीण शैलेन्द्र चौकसे, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक रचना चौधरी एवं बाल संरक्षण अधिकारी संजय रंभारे उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 11 दिसंबर 2025