भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को भी जगह मिली मेलबर्न (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले पुरुषों के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। विश्वकप नामीबिया और जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक खेल जाएगा। इस टीम में भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स को भी जगह मिली है। आर्यन बल्लेबाज होने के साथ ही धीमी गति के बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वहीं जेम्स ऑलराउंडर हैं । भारतीय मूल के क्रिकेटरों के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में श्रीलंकाई मूल के दो खिलाड़ी नादेन कूरे और नितेश सैमुअल के अलावा चीनी मूल का एक खिलाड़ी एलेक्स ली यंग भी शामिल हैं। इस टीम की कप्तानी ओलिवर पीक करेंगे। जूनियर टीम के मुख्य कोच टिम नीलसन ने कहा, ‘आईसीसी अंडर19 विश्व कप के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम की घोषणा हुई है। हमने ऐसे खिलाड़ियों को अवसर दिया है। जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और जिनसे हमें टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उन्होंने सितंबर में भारत के खिलाफ अंडर19 सीरीज के अलावा हाल ही में पर्थ में खोली गई राष्ट्रीय अंडर19 चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ए में आयरलैंड, जापान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। टीम जनवरी की शुरुआत में नामीबिया पहुंचेगी और नौ से 14 जनवरी तक अभ्यास मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 पुरुष टीम : ओलिवर पीक, कैसी बार्टन, नादेन कूरे, जेडन ड्रेपर, बेन गॉर्डन, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लाचमंड, विल मलाजचुक, नितेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा, विलियम टेलर, एलेक्स ली यंग। गिरजा/ईएमएस 12 दिसंबर 2025