खेल
12-Dec-2025
...


लंदन (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर वसीम अकरम ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मजाक उड़ाया है। अकरम ने कहा कि आईपीलए में जितना समय लगता है उतने में बच्चे बड़े हो जाते है पर लीग खत्म नहीं होती। अकरम ने कहा कि इससे अच्छी तो पाक क्रिकेट लीग (पीएसएल) है जो कुछ ही दिन चलती है। वहीं पीएसएल की प्रशंसा करते हुए अकरम ने कहा, “इस लीग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ 34 से 35 दिन चलती है, अगले साल शायद थोड़ा और बढ़ जाए।” अकरम ने मजाकिया अंदाज में कहा, “विदेशी खिलाड़ी जब पाकिस्तान आते हैं, तो 35-40 दिन रहना पसंद करते हैं क्योंकि ढाई से तीन महीने का समय ज्यादा ही लंबा हो जाता है।” उन्होंने कहा, “बिग बैश लीग भी पहले ढाई महीने चलती थी पर बाद में उन्हें लगा कि ये सही नहीं है। अब इस लीग को 40 दिन में समाप्त किया जा रहा है। अकरम ने इस दौरान पीएसएल की जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि पीएसएल में गेंदबाजी प्रतिभाएं सबसे अधिक मिलती हैं। ईएमएस 12 दिसंबर 2025