खेल
12-Dec-2025
...


वेलिंगटन (ईएमएस))। न्यूजीलैंड को अपने भारत दौरे के शुरुआती टी20 मैचों में बल्लेबाज फिन एलन की सेवाएं शायद ही मिल पायें। इसका कारण है कि एलन बिग बैश लीग (बीबीएल) में व्यस्त हैं। अगर पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला 17 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होता है तो फिन एलन चौथे टी20I में खेल सकते हैं। वहीं अगर पर्थ स्कॉर्चर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करती है तो वह सभी मैचों में खेल पायेंगे। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज अगले साल की शुरुआत में 21 जनवरी को नागपुर में शुरू होगी। इस सीरीज से दोनो ही टीमों को अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अभ्यास का भी अवसर मिलेगा। टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी होगी। एलन ने बताया, बिग बैश खत्म होने के बाद वह सीधे भारत पहुंचेंगे। इस बल्लेबाज ने कहा, न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के कारण ही खेलना अच्छा लगता है हालांकि क्रिकेट तेजी से बदल रहा है। एलन ने आगे कहा, पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। बिग बैश के बाद ब्लैक कैप्स के लिए कुछ चीजों में वापस आने का भरोसा है और उम्मीद है कि मैं इसे जारी रख पाऊंगा। एलन ने अंतिम बार बार मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला था। इस स्टार बल्लेबाज ने वेलिंगटन में पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड की 8 विकेट की जीत में 12 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। गिरजा/ईएमएस 12 दिसंबर 2025