- सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26 हजार के पार मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के अंतिम ट्रेडिंग सत्र शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में निवेशकों की धारणा मजबूत बनी रही। इसका प्रमुख कारण अमेरिका और भारत के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें रहीं, जिसने मार्केट सेंटीमेंट्स को सहारा दिया। इसके साथ ही बैंकिंग शेयरों में आई तेजी ने भी इंडेक्स को ऊपर की ओर खींचा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 85,051 अंकों पर मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी जारी रही और 302.71 अंक की बढ़त के साथ 85,120.84 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में शुरुआती घंटों में ही निवेशकों की मजबूत खरीदारी दिखाई दी, खासकर बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो सेक्टर्स में। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,971 अंकों पर खुला। कुछ ही समय में यह 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया। सुबह शुरुआत के बाद निफ्टी 128.45 अंक की बढ़त के साथ 26,027 पर ट्रेड कर रहा था। यह दर्शाता है कि बाजार में सकारात्मक शुरुआत को निवेशकों ने उत्साह से स्वीकार किया। शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त रही। सेंसेक्स 426 अंक की तेजी के साथ 84,818 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में भी करीब 140 अंक की बढ़त रही, ये 25,898 पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में तेजी रही। निफ्टी के 50 में 39 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली। सतीश मोरे/12दिसबर ---