नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व ऑलराउडर युवराज सिंह शुक्रवार को अपना 44 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर युवराज को उनके साथी क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने बधाई दी। युवराज टी20 विश्वकप 2007 और एकदिवसीय विश्व कप 2011 की जीत के हीरो रहे हैं। युवराज ने अपने करियर के दौरान छह गेंदों कपर छह छक्के का रिकार्ड भी अपने नाम किया है। उनके नाम कई ऐसे रिकार्ड हैं। वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर ही 50 रन बनाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम किया था। वह आईपीएल के किसी सत्र में दो बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। साल 2009 में युवराज ने किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक लगायी थी। वह एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप और आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता है। साल 2000 के अंडर-19 विश्व कप में युवराज ने 203 रन बनाए और 12 विकेट लिए थे। इसके अलावा 2011 एकदिवसीय विश्व कप में उन्होंने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट लिए, जिसके कारण उन्हे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला। युवराज एकदिवसीय में पांचवे नंबर पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस स्थान पर उतरते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम की ओर से 7 शतक लगाए हैं। वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होने किसी टी20 विश्व कप मैच के दौरान एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं। युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरवन के मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगाये थे। युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 304 एकदिवसीय में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाये हैं। इससे पता चलता है कि वह कितने बेहतर बल्लेबाज हैं। वहीं 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में युवराज सिंह ने 58 मुकाबलों में 1177 रन बनाये और कई बार टीम को कठिन हालातों से बाहर निकाला। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 251 छक्के लगाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी 148 विकेट लेकर उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। गिरजा/ईएमएस 12 दिसंबर 2025