12-Dec-2025
...


- एआई स्टार्टअप्स में फिर बढ़ेगा निवेश मुंबई (ईएमएस)। जापान की दिग्गज निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक 2026 से एक बार फिर भारत में सक्रिय रूप से निवेश शुरू करने की तैयारी में है। सॉफ्टबैंक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के एक मैनेजिंग पार्टनर ने कहा कि कंपनी भारत के अगले ग्रोथ साइकिल से बाहर रहने का कोई इरादा नहीं रखती। हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर फर्म छोटे निवेश करके भी भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगी। पिछले तीन वर्षों में सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित आठ भारतीय कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं, जिनमें ताज़ा नाम मीशो का है। हालांकि इस अवधि में कंपनी ने नए निवेश से दूरी बनाए रखी और पिछले दो सालों में केवल फिनटेक स्टार्टअप जसपे में ही नई डील की। उनके अनुसार यह कदम एग्जिट मोड का संकेत नहीं है, बल्कि बाजार की परिस्थितियों में विवेकपूर्ण निवेश रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि 2026 में सॉफ्टबैंक पूंजी लगाने को लेकर आश्वस्त है, क्योंकि अच्छी क्वालिटी वाले फाउंडर्स और एआई-केंद्रित स्टार्टअप्स की मजबूत पाइपलाइन तैयार हो चुकी है। कंपनी का मुख्य फोकस एआई कंज्यूमर ऐप्स, वीडियो एडिटिंग, हेल्थटेक और बी2बी एआई कंपनियों पर रहेगा। सतीश मोरे/12‎दिसबर