राज्य
12-Dec-2025


कल्याण, (ईएमएस)।‎ पड़ोसियों के बीच सिर पर टोपी को लेकर हुई तीखी बहस और एक युवक द्वारा गर्भवती महिला के पेट में ज़ोर से लात मारने से महिला के पेट में पल रहे नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह घटना कल्याण से सटे मोहने के लहुजीनगर मैदान में हुई। खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में नवाब शेख, अफसर शेख, शब्बीर शेख और शाहरुख शेख के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण से सटे मोहने के लहुजीनगर इलाके में रहने वाले बिगर कांबले ने सिर पर टोपी पहनी हुई थी। उसके बगल में रहने वाले नवाब शेख नाम के एक युवक ने कांबले के सिर से टोपी उतारकर अपने लिए रख ली। मोनू फुलोरी नाम के एक व्यक्ति ने नवाब शेख के सिर से टोपी उतारकर बिगर को वापस दे दी। इससे नवाब शेख को गुस्सा आ गया। फिर नवाब शेख और उसके तीन रिश्तेदारों ने मोनू फुलोरी को पीटना शुरू कर दिया। मोनू की चाची वैशाली भालेराव बीच-बचाव करने आईं। नवाब और उसके रिश्तेदार हॉकी स्टिक और डंडे लिए हुए थे। उन्होंने गर्भवती वैशाली भालेराव पर भी हमला किया। इस दौरान नवाब शेख ने वैशाली के पेट में ज़ोर से लात मारी। बताया जा रहा है कि वैशाली के पेट में पल रहे बच्चे की इससे मौत हो गई। वैशाली भालेराव का मुंबई के सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में खड़कपाड़ा पुलिस ने नवाब शेख, अफसर शेख, शब्बीर शेख और शाहरुख शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और आगे की जाँच पुलिस कर रही है। संतोष झा- १२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस