- जिला परिषद कैंपस में नियोजन कैम्प का होगा आयोजन मधुबनी, (ईएमएस)। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार, जिला नियोजनालय के माध्यम से आगामी 15 अप्रैल को जिला परिषद कैम्पस में एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एडीआई चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा 50 रिक्तियों के विरूद्ध ग्राहक मित्र पद के लिए मधुबनी एवं दरभंगा के लिए युवकों के बीच साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियुक्ति किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18-30 वर्ष निर्धारित किया गया है। तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 11,000 से 16,000 के साथ-साथ अन्य सभी सुविधायें मुहया कराया जायेगा। यह जानकारी नियोजनालय कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार ने दी और उन्होने कहा कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ-साथ अपना बॉयोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाने को कहा गया है। इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं है तथा अभ्यर्थी के पास बाइक एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस