- चालक के एकाउंट में जमा कराये थे चार लाख, 1 लाख नहीं लौटा रहा था - विदिशा बुलाया, रात भर होटल में बंद कर की मारपीट - अगली सुबह मिसरोद की कॉलोनी में लाये, शोर मचाने पर भाग गये भोपाल(ईएमएस)। साइबर ठगोरो द्वारा एक ट्रक चालक के एकांउट में 4 लाख की रकम ट्रांसफर कराई गई। बाद में चालक ने आरोपियो को 3 लाख की रकम तो दे दी लेकिन बाकी के 1 लाख को लेकर उसका आरोपियो से विवाद हो गया। ठगो ने उसे बातचीत करने के बहाने मिलने के लिये फरियादी को बुधवार रात विदिशा बुलाया। फरियादी के वहॉ पहुंचने पर उनके बीच फिर 1 लाख की रकम को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद चार आरोपियो ने रात भर उसे एक होटल रूम में बंधक बनाकर रखते हुए मारपीट की। अगली सुबह आरोपी ट्रक चालक को भोपाल के मिसरोद स्थित एक कॉलोनी में लाए। इससे पहले रास्ते भर उसे पीटा गया। भोपाल आते ही पीड़ित ने मदद के लिये जोर-जारे से शोर मचाना शुरु कर दिया, जिससे घबराकर आरोपी उसे छोड़कर भाग गये। इसके बाद फरियादी मिसरोद थाने पहुंचा और पुलिस का सारी बात बताई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मिसरोद पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक भानपुरा मंदसौर के रहने वाले नीरज मालवीय उर्फ लखन ने पुलिस को बताया की वह खुद का ट्रक चलाते हैं। करीब तीन मीने पहले उनकी मुलाकात राजस्थान के रहने वाले आरोपी हरिओम वैणव से हुई थी। हरिओम ने उन्हें बताया था, कि वह ऑनलाइन गेम में पैसा लगाता है। कुछ लोग उसके संपर्क में है, जो इस गेम की रकम को दूसरों के खातों में ट्रांसफर कराते हैं। जिसका अकाउंट इस्तेमाल होता है, उसे हर बार रकम आने पर कमीशन के तौर पर 5 हजार रुपए मिलेंगे। और बची रकम खाता धारक को उनके बताए गए अन्य खातों में ट्रांसफर कराना होता है। 12 दिन पहले नीरज के एकाउंट में हरिओम ने 4 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। लेकिन नीरज द्वारा फाइनेंस कराये गये ट्रक की ईएमआई ड्यू चल रही थी, जैसै ही पैसा उसके एकाउंट में आया उसकी एक लाख रुपए की किश्त कट गई। बाकी बचे तीन लाख रुपए उसने हरिओम के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिये और उसे अपनी परेशानी बताते रकम देने में असर्थता जताई। इसके बाद आरोपियों ने बुधवार रात उसे मिलकर बातचीत करने के उसे विदिशा बुलाया। आरोप है की जब उनके कहने पर वह विदिशा के एक होटल में पहुंचा तो वहॉ उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई। अगले दिन गुरुवार सुबह हरिओम और उसकी तीन साथी नीरज को कार से लेकर भोपाल आए। यहां मिसरोद की एक कॉलोनी में लेकर पहुंचे। दो साथी अपार्टमेंट में एक फ्लैट में चले गए, दो उसके साथ मौजूद रहे। इस बीच आने वाली और मुसीबत भांपकर मौका मिलते ही नीरज तेजी से कार से बाहर उतरा और मदद के लिये शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग उसके पास पहुंचे जिससे, घबराये आरोपी वहॉ से भाग गये। इसके बाद लोगो ने डायल 112 पर कॉल किया, नीरज को थाने पहुंचाया गया जहॉ दिन भर चली जांच के बाद देर रात प्रकरण दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है। जुनेद / 12 दिसंबर