- डीएम ने संस्थागत प्रसव में वृद्धि को लेकर दिए निर्देश मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति मधुबनी आनंद शर्मा ने शनिवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने आगामी 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले विशेष पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ सफल बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अभियान अवधि में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए सभी बूथों, ट्रांजिट टीमों एवं मोबाइल टीमों की सक्रिय तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर दूर-दराज और संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं स्वयंसेवकों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य पूर्ण रूप से हासिल किया जा सके। डीएम ने ऑनलाइन कंसल्टेशन नहीं करने वाले चिकित्सकों को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश दिया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थायीकरण ऑपरेशन एवं पीपीआई में जिला का औसत 54 प्रतिशत से अधिक करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को चिन्हित कर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया। वैसे सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया जहां वर्तमान में प्रभावी चिकित्सा सेवाएँ नहीं हैं। वहां 25 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का चिन्हित कर यथाशीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी अनुमंडलीय अस्पताल जहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है, वहां शीघ्र ही इसे सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्र अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों सहित निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम, का नियमित रूप से निरीक्षण करे,साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन सिविल सर्जन कार्यालय में भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में संस्थागत प्रसव में वृद्धि करें. उन्होंने डीसीएम को संस्थागत प्रसव का आशावार प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। साथ ही लाइन लिस्टिंग के साथ प्रारंभ से लेकर संस्थागत प्रसव तक रिपोर्ट प्रत्येक माह उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आईएफए एवं कैल्शियम टेबलेट शत प्रतिशत उपलब्ध कराए जाने को लेकर एएनएम के माध्यम से विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया गया कि सभी बीसीएम आशावार उपलब्धि की समीक्षा करें, जिससे यह पता चल सके की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कहां प्रसव कराया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश भी दिया। साथ ही वैसे आशा एवं एएनएम को चिन्हित कर कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया,जिनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को बिना किसी विशेष कारण से निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी ने इसमें किसी भी प्रकार के विचौलियो की भूमिका पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया, साथ ही चतुर्थ एएनसी के बाद विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। डीएम ने समीक्षा के क्रम में कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मधेपुर, फुलपरास,खजौली, कलुआही, मधवापुर, बाबूबरही, बासोपट्टी, हरलाखी लदनियां से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा निजी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कार्य की सतत मॉनिटरिंग नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह निजी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ बैठक कर समीक्षा करे। उन्होंने आयुष्मान भारत की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड को लेकर प्रतिमाह 3 दिन का विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आशा ऐप को शत प्रतिशत क्रियान्वित करते हुए सभी आशा के द्वारा सभी प्रकार के डाटा को इस ऐप पर दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बने यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार,सिविल सर्जन डॉ.हरेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीएमओ दया शंकर सिंह, डीपीएम पंकज कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, जिला स्वास्थ्य समिति के सभी सलाहकार, सभी स्वास्थ्य अधीक्षक व उपाधीक्षक, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस