ट्रेंडिंग
15-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने तीन देशों के महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर रवाना हो गए। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह छाए घने कोहरे के कारण उनकी यात्रा तय समय से कुछ देर से शुरू हो सकी। खराब मौसम और अत्यंत कम दृश्यता के चलते प्रधानमंत्री का विमान कुछ समय तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया। बाद में मौसम में हल्का सुधार होने पर विमान ने सुरक्षित रूप से उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पश्चिम एशिया और अफ्रीका के तीन अहम देशों, जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के लिए निर्धारित है। इस यात्रा के दौरान वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, विभिन्न उच्चस्तरीय बैठकों और समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है। सोमवार सुबह दिल्ली में इस सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी को सुबह करीब 8.30 बजे विदेश दौरे पर रवाना होना था, लेकिन कोहरे के कारण उड़ान संचालन में देरी हुई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा एजेंसियों ने हालात का जायजा लेने के बाद उड़ान की अनुमति दी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी घने कोहरे का व्यापक असर देखा गया। कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जबकि कुछ को पुनर्निर्धारित किया गया। यात्रियों को हवाई अड्डे पर इंतजार करना पड़ा, जिससे असुविधा बढ़ी। एयरलाइंस ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने उड़ान शेड्यूल में आवश्यक बदलाव किए। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि घने कोहरे के कारण उड़ानों में देरी संभव है। यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से उड़ान की ताजा जानकारी प्राप्त करें। साथ ही, यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी जताया गया। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले मौसम तथा उड़ान संबंधी अपडेट लेने की सलाह दी गई है। प्रधानमंत्री की यात्रा अब तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी। हिदायत/ईएमएस 15दिसंबर25