राज्य
14-Dec-2025
...


मधुबनी, (ईएमएस)।‎ 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा सूरी स्कूल के कैडेटों के बीच रैंक सेरेमनी का आयोजन रविवार को किया गया। एएनओ सेकंड अफसर मो. शमशीर के पत्र के आलोक में कर्नल नितिन झा ने सूरी स्कूल के कैडेटों को रैंक लगाकर प्रोन्नति प्रदान किया। जिन कैडेटों को रैंक लगाया गया उनमें राजू कुमार, अन्नू राज, सोनाक्षी कुमारी, गुड्डू कुमार, गौरव कुमार, स्वाति कुमारी, चाँदनी कुमारी, अभिषेक आनन्द, सरस्वती कुमारी एवं अनामिका कुमारी शामिल हैं। रैंक सेरेमनी के साथ ही बटालियन द्वारा फायरिंग प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी चलाया गया। वाट्सन स्कूल, सूरी स्कूल, कामेश्वर उच्च विद्यालय पंडौल के कैडेटों के साथ ही आरके कॉलेज एवं एलएनजे कॉलेज की कुछ चुनिंदा महिला कैडेटों को जवाहर नवोदय विद्यालय तथा डीबी कॉलेज, जयनगर एवं जयनगर उच्च विद्यालय के कैडेटों को डीबी कॉलेज के फायरिंग रेंज पर फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस