राज्य
14-Dec-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार के सफलतम 2 वर्ष कार्यकाल के उपलक्ष्य में रविवार को प्रभारी मंत्री राकेश सिंह द्वारा नर्दापुरम जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर विकास कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान पत्रकार वार्ता में विलास नीले द्वारा मंगल भवन में संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए आर्थिक तंगी में संचालित संकल्प बधिर विशेष संस्था को नहीं हटाए जाने का विषय रखा गया। अवगत कराया कि नर्मदापुरम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मंगल भवन में करीब 2 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित विशेष संकल्प विद्यालय को लेकर कुछ लोगों द्वारा मंगल भवन में संचालन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ सहित इंजीनियरों की गठित टीम ने तत्काल मंगलभवन से सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं को हटाने के निर्देश दिए हैं। उस आदेश पर दिव्यांग बच्चों की परीक्षा होने तक रोक लगाई जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार डॉ सीमा कैथवास द्वारा अवगत कराया गया कि मंगल भवन में दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए संकल्प बधिर विशेष संस्था द्वारा छात्रावास सहित स्कूल संचालन किया जा रहा है। फरवरी मार्च में दसवीं की परीक्षा विशेष शिक्षा के तहत होना है। परीक्षा होने तक इन दिव्यांग बच्चों को वहां से नहीं हटाया जावे और दो-तीन माह का समय दिया जावे और अन्यत्र विस्थापन की व्यवस्था की जाए। क्योंकि अभी दिव्यांग बच्चों को हटाए जाने से उनकी शिक्षा पर असर होगा, जिसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा जिला प्रशासन को परीक्षा होने तक समय दिए जाने के निर्देश दिए गए। ईएमएस / 14/12/2025