राज्य
14-Dec-2025
...


गिरिडीह (ईएमएस)। सदर प्रखंड के सिरसिया में संचालित एक निजी स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव एवं विशिष्ट अतिथि मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी श्याम किशोर मह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जविल कर किया। मौके पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर मुख्य अतिथि जीतवाहन उरांव ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुये विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत अध्यनयनरत बच्चे एवं काफी संख्या में उनके अभिभावक उपस्थित थे। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 14 दिसम्बर 2025