धर्मशाला (ईएमएस)। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए मैदान में उतरते ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सूर्यकुमार अब सबसे सबसे अधिक टी20 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गये हैं। भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक टी20 रोहित शर्मा ने खेले हैं। उनके नाम 159 मैच हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली है। कोहली ने 125 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या के नाम 122 मैच हैं। वहीं पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम 98 नाम हैं और सूर्या उनकी बराबरी पर आ गये हैं। इस प्रकार सूर्या धोनी के साथ संयुक्त रुप से सबसे अधिक टी20 खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित-कोहली ने इस प्रारुप से संन्यास ले लिया है। ऐसे में आने वाले समय में सूर्या इन्हें भी पीछे छोड़ सकते हैं। सूर्यकुमार ने इससे पहले तक टी20 करियर में 97 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.98 की औसत और 163.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 2771 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने अपने टी20 करियर के 98 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.60 की औसत के साथ 1617 रन बनाए थे। धोनी की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार 2007 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। भारत के लिए अभी तक सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों ने 100 या उससे अधिक टी20I मैच खेले हैं। सूर्यकुमार के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है। इसमें वह अधिक रन नहीं बना पाये हैं। इससे आगामी टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनके फॉर्म को लेकर टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गयी हैं। साल 2025 में उन्होंने 19 मैच खेले हैं जिसमें मात्र 14.35 की औसत के साथ 201 रन बनाए हैं। । गिरजा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025