मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर का मानना है कि इस बार आईपीएल नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। बांगर के अनुसार , मिलर एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही बेहतर फिनिशर भी है। इसके अलावा वह कठिन हालातों में भी भी रन बना लेते हैं। इसके अलावा उन्हें टी20 क्रिकेट का लंबा अनभव है उनके प्रदर्शन में भी निरंतरता है। ऐमें अधिकतर फ्रैंचाइजी उन्हें खरीदना चाहेंगी। बांगर के अनुसार गुजरात टाइटन्स (जीटी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की नजरें पहले ही मिलर पर लगी हुई हैं। गुजरात टाइटन्स टीम को मध्यक्रम में अनुभव और स्थिरता की जरूरत है, इसके लिए मिलर अच्छ हैं जबकि केकेआर को आंद्रे रसेल के संन्यास के बाद एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो डेथ ओवर्स में मैच का रुख बदल सके। केकेआर 2026 नीलामी में सबसे अधिक रकम के साथ उतर रही है। टीम के पास लगभग 64.30 करोड़ हैं, जिससे वह बड़े खिलाड़ियों को आसानी से खरीद सकती है। बांगर ने कहा कि जिस प्रकार से मिलर इस प्रारुप में भरोसेमंद फिनिशर बनकर उभरे हैं उससे उनकी मांग बढ़ी है। मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए मिलर तेजी से रन बनाने के साथ ही कठिन हालातों में भी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देते हैं। बांगर के अनुसार, मिलर का यही अनुभव अंतर पैदा करता है। इससे वह बल्लेबाज़ों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हैं। हैयही वजह है कि सभी टीमें उन्हें अपने बल्लेबाजी लाइन-अप का अहम हिस्सा बनाना चाहेंगी। मिलर की सबसे बड़ी खासियता उनका शांत स्वभाव है। बड़े लक्ष्य का पीछा हो या आखिरी ओवरों में रन बनाने की ज़रूरत, मिलर अक्सर सही फैसले लेते नजर आते हैं। यही खूबी उन्हें सबसे बेहतर फिनिशर्स में ला देती है। उन्होंने साफ कहा कि मिलर IPL 2026 नीलामी में शीर्ष तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025