खेल
15-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और सबा करीम का मानना है कि 16 दिसंबर को होने वाली आईपीएल मिनी नीलामी बड़े खिलाड़ियों के साथ-साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ियों यश धुल, साइराज पाटिल, सलमान निजार, तुषार रहेजा और सार्थक रंजन पर भी बड़ी बोली लग सकती हैं। इने दोनों दिग्गजों का मानना है कि पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजरें रहेंगी। पूर्व खिलाड़ियों आकाश चोपड़ा, सबा करीम, अभिनव मुकुंद और रीमा मल्होत्रा ने नीलामी में शामि होने वाले खिलाड़ियों के मजबूत पक्ष भी बताये। चोपड़ा ने बल्लेबाज यश ढुल की प्रशंसा करते हुए कहा, “ अंडर-19 कप्तान रहे यश ढुल का सफर काफी प्रेरणादायक है। उन्हें भारत के लिए खेलने वाले एक युवा खिलाड़ी के रूप में देखा गया था। वह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन वह लगातार रन बना रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उसने जमकर रन बनाये हैं। इसका लाभ उसे नीलामी में मिलना तय है।” वहीं सबा ने केरल के बल्लेबाज सलमान निजर के लिए कहा कि केरल क्रिकेट लीग में उसने जबरदस्त बल्लेबाजी की है, जिससे वह सभी की नजरों में आया है। उनमें बड़े शॉट लगाने की ताकत है। मेरा मानना है कि कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी जो एक विस्फोटक नंबर पांच या नंबर छह बल्लेबाज की तलाश में है, वह निश्चित रूप से नीलामी में निज़ार के नाम पर विचार करेगी।” वहीं अभिनव मुकुंद ने कहा, तुषार रहेजा ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बड़े स्कोर बनाये हैं। वह पावरप्ले में अच्छी तरह से हिट करते हैं और स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं। वह एक विकेटकीपर भी हैं, जो उनके लिए एक सकारात्मक पक्ष है। वहीं रीमा मल्होत्रा ने सार्थक रंजन को निडर बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, रंजन एक ऐसा बल्लेबाज हैं, जो गेंद को देखकर खेलता है। दिल्ली प्रीमियर लीग में उसने काफी अच्छा खेला है। उसने एक से बढ़कर एक शॉट खेले हैं और काफी रन बनाये हैं। उसे भी फ्रेंचाइजियां खरीदना चाहेंगी। गिरजा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025