खुद का मोबाइल नंबर डालकर लगा दी एक लाख की चपत भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी पुलिस ने एसबीआई एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड बनाने के बहाने फार्म भरवाते समय फरियादी के स्थान पर खुद अपना मोबाइल नंबर डाल दिया और क्रेडिट कार्ड रिसीव कर उसका इस्तेमाल करने लगा। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब लोन लेने के लिए फरियादी बैंक पहुंचा। उन्हें बताया गया कि क्रेडिट कार्ड की इंस्टालमेंट के एक लाख रुपए बकाया हैं। पुलिस के मुताबिक आंनद नगर निवासी त्रिवेदी प्रसाद लोधी (45) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह प्राइवेट काम करते हैं। जुलाई 2023 में एसबीआई इन्द्रपुरी ब्रांच के एजेंट अभय त्रिवेदी ने उनसे क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए संपर्क किया। त्रिवेदी प्रसाद लोधी क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने अभय के कहने पर कुल सात फार्म कार्ड बनवाने के लिए भर दिए। लेकिन आरोपी अभय त्रिवेदी ने क्रेडिट कार्ड डिलीवरी के लिए मोबाइल नंबर के कॉलम में फरियादी की बजाए अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। इस कारण क्रेडिट कार्ड बनने की सूचना भी आरोपी के मोबाइल पर मिली और उसने ही क्रेडिट कार्ड रिसीव कर लिया। आरोपी अभय त्रिवेदी क्रेडिट कार्ड हासिल करने के बाद से उसका इस्तेमाल कर रहा था। उसके किश्त की करीब एक लाख रुपए की रकम बकाया है। धोखाधड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब पिछले दिनों फरियादी त्रिवेदी प्रसाद लोन लेने इन्द्रपुरी स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड की किश्त के एक लाख रुपए बकाया हैं। इसके बाद फरियादी थाने पहुंचे जहां आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अभय त्रिवेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 15 दिसंबर