खेल
17-Dec-2025
...


लीग के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने दुबई (ईएमएस)। आईपीएल के 19 सत्र के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को सबसे अधिक रकम मिली है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस प्रकार ग्रीन आईपीएल इतिहास के दस महंगे खिलाड़ियों में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये ही था। वह आईपीएल 2025 के ऋषभ पंत के 27 करोड़ रुपये और श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ रुपये का रिकार्ड नहीं तोड़ पाये। ग्रीन के लिए शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में काफी टक्कर हुई पर बोली 11 करोड़ से ऊपर बोली पहुंचते ही राजस्थान पीछे हट गयी। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) आगे आई। इसके बाद केकेआर और सीएसके के बीच ग्रीन को पाने होड़ रही। सीएसके ने आईपीएल इतिहास में कभी किसी खिलाड़ी पर इतनी ज्यादा राशि की बोली नहीं लगाई थी। जितनी 24 करोड़ की बोली ग्रीन पर लगायी लेकिन केकेआर ने 25.2 करोड़ रुपये में बाजी मार ली। आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत- 27 करोड़ (लखनऊ सुपर जॉइंट्स, आईपीएल 2025) श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025) कैमरन ग्रीन- 25.2 करोड़ रुपये, (केकेआर, आईपीएल 2026) मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ (केकेआर, आईपीएल 2024) वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़ (केकेआर, आईपीएल 2025) पैट कमिंस- 20.50 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल 2024) सैम करन- 18.5 करोड़ (पंजाब किंग्स, आईपीएल 2023) अर्शदीप सिंह- 18 करोड़ (पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025) युजवेंद्र चहल- 18 करोड़ (पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025) गिरजा/ईएमएस 17 दिसंबर 2025