राज्य
17-Dec-2025
...


- इंटर स्टेट गिरोह का खंडवा पुलिस ने किया राजफाश - एमपी सहित महाराष्ट्र, अमरावती के कई शहरो में की है वारदातें - 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, दो बदमाश गिरफ्तार - एमपी सहित अन्य राज्यो में भी गैंग ने दिया है वारदातो को अंजाम भोपाल/खंडवा(ईएमएस)। खंडवा जिले के थाना पदमनगर पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी नकली पुलिस बनकर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस मुख्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को फरियादी हसमतराय गुरवानी (65) निवासी कावेरी स्टेट, थाना पदमनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था, की दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे सोने की एक चेन, दो अंगूठियां यह कहकर उतरवा ली कि यहॉ से पास में ही एक लूट की घटना हुई है। जब फरियादी ने उनका विरोध किया तब नकली पुलिस बने बदमाश उनपर हमला कर फरार हो गए। - 500 सीसीटीवी खंगालने पर नजर आये तीन संदिग्ध मामला कायम कर पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरु की। एसीपी मनोज कुमार राय और एएसपी महेन्द्र तारनेकर सहित सीएसपी खंडवा अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण आर्य के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियो की सुरागशी के लिये शहर एवं आने-जाने वाले रास्तो पर लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान जुटाई। - नर्मदापुरम की ईरानी गैंग से जुड़े थे बदमाश इसके बाद संदिग्धों के फुटेज अन्य जिलों की पुलिस को भेजे गए। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नर्मदापुरम जिले के ईरानी गैंग से जुड़े हैं। इसके आधार पर पदमनगर पुलिस की टीम नर्मदापुरम जाकर डेरा डाल दिया। वहाँ तकनीकी सुरागो और मुखबिरों की मदद से दो आरोपी गटरा उर्फ अप्पा हुसैन उर्फ अयान, पिता अफसर हुसैन, (25) निवासी वार्ड क्रमांक 32, ईदगाह मोहल्ला, थाना कोतवाली, जिला नर्मदापुरम तथा कासिम, पिता अफसर सैय्यद (30) निवासी ईदगाह मोहल्ला, नर्मदापुरम, मूल निवासी साई बाबा मंदिर के पीछे, अंबीवली मंगलनगर, कल्याण, मुंबई (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी इकबाल हुसैन के साथ मिलकर नकली पुलिस बनकर लूट वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही यह भी बताया की लूटा गया माल उन्होंने अपने साथी इकबाल हुसैन के पास ही रखा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अधिकारियो ने बताया की पकड़ाय गये बदमाशो ने यह भी खुलासा किया है, की उन्होनें महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती सहित मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। - नकली पुलिस बनकर उम्र दराज लोगो को बनाते थे निशाना गिरोह पूरी योजना के साथ वारदात करते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। वे अकेले या उम्रदराज राहगीरों को रोककर किसी हालिया अपराध या चेकिंग का हवाला देते हुए पहले उन्हें विश्वास में लेकर सुरक्षा जांच के बहाने सोने के जेवरात उतरवाकर कागज में रखने को कहते थे। जैसे ही आभूषण उनके हाथ में आते, आरोपी बाइक से तेजी से फरार हो जाते थे। पुलिस ने लूटेरो के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटे गए माल की बरामदगी के लिये आगे की कार्रवाई की जा रही है। जुनेद / 17 दिसंबर