क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पेंशनर्स डे पर बुधवार केा जिले भर में सेवानिवृत्त कर्मचारियेां के संगठनों ने विशेष आयोजन किए। पेंशनरों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की और उसके लिए संघर्ष करने का संकल्प भी लिया। एसोसिएशन के कार्यक्रम में मौजूद रहे भाजपा जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने रीत गार्डन में आयेाजन किया। इसमें जिला भाजपा अध्यक्ष शेषाराव यादव विशेष रूप से उपस्थित हुए। अध्यक्ष मीर जाहिद अली ने बताया कि संरक्षक पंडित राम शर्मा और जिला पेंशन अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही। शेषाराव यादव ने सभी पेंशनर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और हर संभव समस्याओं के हल करने पूर्ण योगदान करने का आश्वासन दिया गया। जिला पेंशन अधिकारी ने भी अपनी ओर से भरसक प्रयास कर पेश्ंान प्रकरणों को हल करने की बात कही। पेंशनरों ने अपनी समस्या भी जिला पेंशन अधिकारी को बताई। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेश्ंानरों को शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में वरिष्ठ सदस्य इस दौरानमौजूद रहे। विद्युत विभाग के पेंशनर्स हुए एकत्रित विद्युत पेंशनर्स का मिलन कार्यक्रम यूनाइटेड फोरम पेंशनर्स प्रकोष्ठ ने अध्यक्ष डीके नागरकर और प्रांतीय सचिव प्रभुनारायण नेमा की उपस्थिति में किया।वक्ताओं ने पेंशनर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला। वर्तमान में यूनाइटेड फोरम के द्वारा विद्युत पेंशनर्स की पेंशन ट्रेजऱी से दिलाने एवं राज्य शासन के द्वारा पेंशन गैरन्टी की मांग को लेकर किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी विद्युत पेंशनर्स से एक जुट रहने की अपील की। यूनाइटेड फोरम के अध्यक्ष केएस राजपूत का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दोरान बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। ईएमएस / 17/12/2025