क्षेत्रीय
18-Dec-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज की नाली में 13 दिसंबर को बंद बोरी में मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मृतिका की पहचान कोसानगर निवासी आरती बंजारे के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरती की हत्या उसके ही बॉयफ्रेंड तुलाराम बंजारे ने की थी। आरती पिछले 4–5 महीनों से तुलाराम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया गया कि आरती शराब की आदी थी और वह पहले दो शादियां कर चुकी थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। घटना 5 दिसंबर की है, जब दोपहर करीब तीन बजे तुलाराम और आरती ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर तुलाराम ने आरती का सिर दीवार में पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तुलाराम ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्तों शक्ति भोयर और गोवर्धन बंजारे की मदद ली। रात में तीनों ने महिला के शव को बोरी में भरकर शक्ति के ऑटो से चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज की नाली में फेंक दिया। पुलिस ने पांच दिन की जांच के बाद इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 दिसम्बर 2025