क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी में दो प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं।पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष जतन उइके एवं प्रदेश प्रवक्ता गुंजन शुक्ला की अनुशंसा उपरांत विट्ठल गायकवाड़ एवं रवि खापरे को पांढुर्ना जिला कांग्रेस में प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के प्रति कमलनाथ एवं नकुलनाथ का हृदय से आभार माना है। ईएमएस / 17/12/2025