छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। छिंदवाड़ा ग्रामीण कांग्रेस ने विद्युत सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। पर्यवेक्षक मनीष पांडे ने कहा कि सिंचाई के लिए विद्युत मोटर पम्प के लिए अस्थाई टीसी कनेक्शन दने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। हमने मांग की है कि प्रत्येक विद्युत उप केन्द्रों में सिटिजन चार्टर बोर्ड रेट लिस्ट लगी हो जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि कितने एचपी की मोटर कनेक्शन के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा। भुगतान के कितने दिन बाद टीसी कनेक्शन दिया जाएगा। अलग-अलग हॉर्सपावर के अनुसार कनेक्शन प्राप्त करने की रेट लिस्ट हो ताकि किसानों का शोषण और हो रही मनमानी वसूली पर स्थाई रूप से रोक लगाई जा सके। ज्ञापन देते समय जीवन सिंह पटेल, अजय सिंह पटेल, कुलदीप पटेल, सुखपाल पटेल, संतोष पटेल, सोहन उसरेठे, मनोज वानखेडेे, जय सक्सेना, कहकशा खान, अर्जुन यदुवंशी, अध्धनशाह, राजकुमार पटेल, रामजी किरार, अश्वनी रघुवंशी व संगीता त्रिशाम सहित ग्रामीण नेता मौजूद रहे। ईएमएस / 17/12/2025