क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। नगर के बालाजी पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। चार दलों में विभाजित समस्त खिलाडियों को खेल सम्बन्धी शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर परेड का आयोजन हुआ और आसमान में रंगीन गुब्बारे छोडक़र खेलों की शुरुआत की गई। सीनियर बालक वर्ग में जलधि हाउस और गिरी हाउस के मध्य खेले गए वॉलीबॉल के शुभारम्भ मैच में 2-1 से गिरी हाउस ने जीत दर्ज की। मिनी बालक वर्ग में जलधि हाउस और मिनी बालिका वर्ग में तरंगिणी हाउस विजेता रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बी अनुराधा नायडू, एसोसिएट डायरेक्टर बी अभिषेक नायडू, बी आदर्श नायडू एवं समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति रही. ईएमएस / 17/12/2025