क्षेत्रीय
20-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। कोनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक और सटीक वार करते हुए कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम जलसों में की गई, जहां आरोपी अपने ही घर के आंगन में हाथ भट्टी से बनी शराब रखकर खुलेआम बिक्री कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि जलसों के वर्मा मोहल्ले में रहने वाला इंद्र कुमार वर्मा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोनी पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और गवाहों के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी। रेड के दौरान आरोपी के कब्जे से 15 लीटर की प्लास्टिक जरीकेन में भरी करीब 8 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी शराब रखने और बेचने से जुड़ा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंद्र कुमार वर्मा (58 वर्ष), निवासी ग्राम जलसों, थाना कोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड पर पेश किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में अवैध शराब के कारण सामाजिक अव्यवस्था और अपराध को बढ़ावा मिल रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।